logo

सादुल शहर से चिलचिलाती धूप में अधिकारी बुधरवाली, वनवाली पहुंचे

सादुलशहर प्रशासन जहां करोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए जुटा हुआ है वही शहर के निकटवर्ती गांव बुधरवाली, बनवाली में करोना विस्फोट हुआ। बुधरवाली, बनवाली में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को विशेष कैंप लगाकर कोरोना जांच के लिए 84 सेंपल लिए गए जिसमें से बुधवार को आई रिपोर्ट में 35 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें बनवाली के 8 व्यक्ति व बुधरवाली के 27 व्यक्ति पॉजिटिव है।

सादुलशहर प्रशासन द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव द्वारा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियो के साथ व पंचायत स्तरीय कौर कमेटी की बैठक ग्राम पंचायत बुधरवाली में बुलाई गई जिसमें उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पॉजिटिव मरीजों का तुरंत उपचार करवाए तथा स्वास्थय विभाग की टीम द्वारा तत्काल सर्वे करके करोना के लक्षण वाले लोगो को चिन्हित किया जाए।

कंट्रोल रूम द्वारा प्रतिदिन सभी पॉजिटिव मरीजों को फोन करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए। एक ही गली में 5 या अधिक पॉजिटिव होने पर पुलिस थाना अधिकारी तेजवंत सिंह तत्काल कंटेनमेंट जोन का प्रस्ताव बना कर कलेक्टर जाकिर हुसैन को भिजवाए। सभी पॉजिटिव व्यक्तियों को 14 दिन तक घर से बाहर नहीं निकलने के लिए पाबंद करें एवं ग्राम पंचायत द्वारा अगर किसी घर में राशन की समस्या है तो उन्हें किट या राशन उपलब्ध करवाई जाए और बुधरवाली के सरपंच बलजिंदर कौर व जनप्रतिनिधियों के द्वारा गांव में सभी लोगों को घर में रहने व मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाए।

किसी व्यक्ति के करोना लक्षण सामने आने पर उसकी सूचना तुरंत ही प्रशासन को दी जाए ताकि  उपचार शुरू करवाए जा सके बैठक दौरान उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव द्वारा ग्राम विकास अधिकारी राम कुमार को निर्देशित किया गया कि कोर कमेटी की टीम के पास सैनिटाइजर , मास्क ,ऑक्सीमीटर आदि अवश्य हो।बैठक के बाद ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ पॉजिटिव व्यक्तियों से उनकी स्वास्थ्य की जानकारी भी ली गई और उन्हें घर में रहने के लिए पाबंद किया गया।

बैठक में नायब तहसीलदार मोनिका बंसल तहसीलदार हरीश टाक , बीसीएमओ लक्ष्य परिहार , पुलिस थाना अधिकारी तेजवंत सिंह , बुधरवाली प्रिंसिपल अंजू अरोड़ा, बनवाली डॉक्टर सौम्य जैन एवं बुधरवाली ग्राम विकास अधिकारी रामकुमार, सरपंच बलजिंदर कौर, जनप्रतिनिधि लाभ सिंह , विवेक कुमार , कोर सिंह संधू , पंच, पटवारी गुरजीत सिंह, बीसीएमओ कार्यालय से सतीश नरुला, उपखंड कार्यालय से रोहित भूतना, कोर कमेटी के सदस्य व अन्य गणमान्य सदस्य  उपस्थित रहे

182
14706 views
  
1 shares